
विद्यार्थियों का लाखों रुपए के सालाना पैकेज पर हुआ चयनकाउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजितहिसार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट के तहत विश्वविद्यालय के 14 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में भिन्न-भिन्न पदों पर चयन हुआ है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने शुक्रवार काे सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्लेसमेंट सेल शिक्षा और उद्योग के बीच समन्वय स्थापित करने, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, कैरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित करने तथा रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए भर्ती अभियान चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को इन अवसरों का लाभ उठाने, कौशल को निखारने और आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करने में अहम् भूमिका निभा रहा है। विश्वविद्यालय के जिन 14 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ है उनमें एलटी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर सत्यम पटेल का चयन 6.5 लाख रुपए वार्षिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा में जीएईटी के पद पर युगल का चयन 5.75 लाख रुपए वार्षिक, सोनालिका ट्रैक्टर्स में जीईटी के पद पर दर्शन बाजीगर व हर्ष कुमार का चयन 5 लाख रुपए वार्षिक, हाइपर प्योर बाय जोमैटो में केटेगरी एसोसिएट के पद पर जितेश सैनी, राहुल यादव व स्मृतिरेखा माझी का चयन 4.5 लाख रुपए वार्षिक, बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड में सेल्स ट्रेनी के पद पर हितेश सैनी तथा रमन कुमार का चयन चार लाख रुपए वार्षिक, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर प्रवेश व प्रीतम का चयन 3.5 लाख रुपए वार्षिक तथा बजाज अलायन्स में सीनियर सेल्स मैनेजर के पद पर कोमल यादव, सुनैना रानी व अंकित का चयन 3 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर हुआ है।छात्र कल्याण निदेशक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने चयनित छात्रों को बधाई दी। सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कुलपति के मार्गदर्शन में विद्यार्थयों की प्लेसमेंट के लिए भविष्य में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को बुलाने के निरंतर प्रयासरत हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
