रेवाड़ी, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राव दान सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि चपड़ासी हरियाणा के और नायब तहसीलदार बिहार के। राव दान सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा में अगर नायब तहसीलदार की कमी है तो नई भर्ती करनी चाहिए। अगर कमी नहीं है तो इसकी जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि रिंकू यादव को हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग में एक साल की अवधि के लिए नायब तहसीलदार (डहीना) के रूप में डेप्यूटेशन पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने पदभार भी संभाल लिया है। फिलहाल वे बिहार प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं। वे बिहार के भोजपुर जिले के बारहारा अंचल में सर्कल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। हालांकि रिंकू यादव मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
