
गुजविप्रौवि की रेडक्रॉस इकाई की महिला वर्ग टीम ने बेस्ट कोर्डिनेटर टीम ट्रॉफी जीतीरेडक्रॉस इकाई के स्वयंसेवकों ने एडवेंचर शिविर से लौटकर कुलपति से की मुलाकातहिसार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की रेडक्रॉस इकाई की महिला वर्ग टीम ने हरियाणा रेडक्रॉस शाखा द्वारा हिमाचल प्रदेश के मनाली आयोजित किए गए एडवेंचर शिविर में बेस्ट कोर्डिनेटर टीम ट्रॉफी जीती। इस शिविर में विश्वविद्यालय की रेड क्रॉस की पुरुष तथा महिला वर्ग दोनों टीमों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय एडवेंचर शिविर से लौटे स्वयंसेवकों ने शुक्रवार काे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में हो रही रेडक्रॉस की गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस के उद्देश्यों में मानव सेवा एवं जरूरतमंदों को सहायता करने के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल हैं ताकि युवा अधिक से अधिक इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रशिक्षण लें और समाज की सेवा में तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को बेहतर, जिम्मेदार व नैतिक नागरिक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
स्वयंसेवकों ने कुलपति से मुलाकात कर बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को रॉक क्लाइंबिंग, रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग और अन्य गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। स्वयंसेवकों ने एडवेंचर कैंप के दौरान रोहतांग पास, अटल टनल तथा सोलंग वैली जैसे पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी किया। कुलसचिव डॉ विजय कुमार ने भी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि हरियाणा राज्य रेड क्रॉस शाखा के द्वारा महिला वर्ग व पुरुष वर्ग के लिए शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश के मनाली में किया गया। महिला वर्ग में स्वयंसेविका रितु, निया, काजल, मनीषा, आस्था व सुदेश ने एवं पुरुष वर्ग में स्वयंसेवक आदित्य व युवराज ने शिविर में भागीदारी की। पुरुष वर्ग के साथ शिविर के दौरान विश्वविद्यालय के फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण रिसोर्स पर्सन रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
