Haryana

सोनीपत: जन्मदिन मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों की हादसे में मौत

सोनीपत:  जलती हुई स्कार्पियों  मृतक आदित्य, प्रिंस, सचिन फाइल फोटो

सोनीपत, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में गुरुवार की रात नेशनल

हाईवे-44 पर एक भीषण सड़क हादसे में जन्मदिन मनाकर लौट रहे चार दोस्तों की स्कॉर्पियो

ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई

और एक युवक की हालत गंभीर है। यह हादसा सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास हुआ।

चारों युवक उत्तर प्रदेश के बागपत

जिले के बिनौली क्षेत्र से मुरथल के प्रसिद्ध ढाबे पर पराठे खाने व जन्मदिन मनाने आए

थे। लौटते समय स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए दिल्ली से पानीपत जा रहे

ट्रक के कैबिन से भिड़ गई। टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई।

हादसे में प्रिंस धामा (28), सचिन

तोमर (25) और आदित्य उर्फ शेखर (25) की मौत हो गई, जबकि विशाल नामक युवक गंभीर रूप

से घायल है। वह निजी अस्पताल में भर्ती है। दुर्घटना में ट्रक चालक को भी चोटें आई

हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की

मदद से आग बुझाई गई। तीनों शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

है।

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो विशाल चला रहा था। सभी युवक बड़ौत से निकले थे लेकिन

योजना बदलकर मुरथल चले गए। लौटते समय यह भीषण हादसा हुआ। प्रिंस धामा परिवार का इकलौता बेटा

था, जिसकी शादी चार साल पहले मेरठ में हुई थी। उसके ढाई साल का बेटा है। आदित्य मेरठ

से टीचिंग कोर्स कर रहा था। सचिन अपने भाई के साथ हार्डवेयर शॉप में काम करता था। पुलिस

का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हादसे की तकनीकी

और मानव कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top