West Bengal

मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार

मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त

सिलीगुड़ी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी पुलिस ने बांग्ला-बिहार सीमा पर चक्करमारी में मवेशियों (भैंस) से भरा एक कंटेनर को जब्त किया है। वहीं, कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कंटेनर चालक का नाम हबीबुल रहमान (38) है। वह दालखोला का रहने वाला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार से चक्करमारी इलाके में आ रहे एक संदिग्ध कंटेनर को तड़के रोक कर तलाशी लेने पर 44 मवेशी बरामद हुई। जिसके बाद कंटेनर चालक से मवेशियों से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने को कहा जिसे वे नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। खोरीबाड़ी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top