
भागलपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी छोटी नदी के समीप शुक्रवार को हथियार के बल पर लूट का मामला प्रकाश में आया है।
स्वतंत्र झा से दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 10 हजार नगद और मोबाइल फोन लूट लिए। उस समय स्वतंत्र झा अपने घर से मछली लाने के लिए निकले थे। मछली खरीदने के बाद जब वे पुरैनी के रास्ते घर लौट रहे थे। तभी पुरैनी की छोटी नदी के पास मोड़ पर दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पहले स्वतंत्र झा से खीरीरिबांध की दिशा पूछी और जब स्वतंत्र झा ने जवाब दिया तभी एक ने पिस्तौल तान दी और दूसरे ने धमकाते हुए पैसे और मोबाइल छीन लिया।
बदमाशों ने पीड़ित की बाइक की चाभी भी छीनकर फेंक दी और पुरैनी की ओर भाग निकले। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत जगदीशपुर थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
