Uttrakhand

बच्चे की सांस की नली में फंसा झुमका, डॉ पंत ने दी नई जिंदगी

हल्द्वानी, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । छोटे बच्चों के माता-पिता को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत होती है, क्योंकि खेलने के दौरान बच्चे कब क्या चीज अपने मुंह में डाल लें, कहना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक गंभीर मामला हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में सामने आया, जहां दो साल के एक मासूम के गले में खेल-खेल में झुमका फंस गया।

परिजनों के अनुसार बच्चा खेलते हुए अचानक खांसने और सांस लेने में तकलीफ महसूस करने लगा। जब स्थिति गंभीर होती गई तो उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। वरिष्ठ सर्जन डॉ. अचिन पंत की देखरेख में बच्चे की दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक सर्जरी की गई और सांस नली में फंसा झुमका निकाला गया।

डॉ. अचिन पंत ने बताया कि यदि थोड़ा और विलंब होता तो बच्चे की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। यह एक जटिल केस था, लेकिन समय पर उपचार मिलने से बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है। बच्चे के माता-पिता ने डॉक्टर और अस्पताल टीम का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top