
हल्द्वानी, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीतें दिन नगर निगम हल्द्वानी के पार्षदों एवं अधिकारियों के बीच हुई झड़प के बाद कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यमंत्री ललित जोशी ने पार्षदों पर मुकदमा किए जाने की बात पर कड़ा विरोध किया।
उन्होंने कहा कि निगम जन सेवा का तो कोई काम कर नहीं पाया, नाली, उजड़ी सड़कें, आवारा घूमता गौवंश, उफनते नालों पर तो आज कोई जनसेवा का कार्य नहीं हुआ। इसके बदले नगर निगम शाम होते ही दुकानों पर कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम को अपने बजट का ही नहीं पता। पिछले 6 महीने में पार्षदों के पास इतना अधिकार भी नहीं है कि वे अपने वार्ड की नालियां भी साफ भी करवा पाएं। विपरीत प्रशासन भात-दाल की तरह नोटिस बांट रहा है। इस पूरी प्रतिक्रिया पर ललित जोशी ने कहा की अगर कोई भी कार्यवाही पार्षदों के साथ की गई तो उचित फोरम पर पार्षदों के साथ मिलकर इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
