Haryana

खेल महाकुंभ अंबाला के लिए झज्जर जिला की तैराकी टीम तैयार

बहादुरगढ़ स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में चयन प्रक्रिया में भाग लेते हुए तैराक।

झज्जर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंबाला में होने जा रहे खेल महाकुंभ के लिए झज्जर जिला की तैराकी टीम का शुक्रवार को गठन किया गया। बहादुरगढ़ में तैराकी ट्रायल के जरिए खिलाड़ियों का चयन संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री के देखरेख में पूरी हुई।झज्जर जिले के 50 से ज्यादा खिलाड़ी अंबाला में 15 जुलाई से आयोजित होने जा रहे खेल महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री का कहना है कि गांव देहात से आने वाले खिलाड़ियों को उपयुक्त मंच प्रदान करवाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा खेल महाकुंभ का आयोजन करवाया जा रहा है। अब स्विमिंग के खेल में ग्रामीण खिलाड़ी भी खूब आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए हरियाणा में अभी से खिलाड़ियों को तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से आने वाले समय में खिलाड़ियों को खूब फायदा होगा। अनिल खत्री हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव होने के साथ-साथ हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। अनिल खत्री का कहना है कि हरियाणा ओलंपिक संघ भी खिलाड़ियों की प्रतिभा को निकालने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। खिलाड़ियों को तमाम तरह की सुविधा देने के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ के विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक जीतने पर 5000, 3000 और 2000 की कैश राशि दी जाएगी। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, कृष्ण मुरारी, विशाल और बंटी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top