Madhya Pradesh

कटनीः उद्योगपति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गाेली मारकर की आत्महत्या

उद्योगपति अजय गेई

कटनी, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बड़े उद्योगपति अजय गेई ने गुरुवार देर रात अपने निवास पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी लाॅयसेंसी रिवाल्वर से खुद के सिर में गोली मार ली। बताया जा रहा है कि गेई लंबे समय से कूल्हे के दर्द से परेशान थे। उन्होंने नागपुर में ऑपरेशन भी करवाया था। बावजूद तकलीफ कम नहीं हुई। वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे। इलाज के लिए उन्हें बार-बार नागपुर जाना पड़ता था। जिसके कारण वे तनाव में थे। आत्महत्या के इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। उद्याेग जगत में शाेक की लहर फैल गई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अजय गेई ने माधवनगर गेट के पास स्थित अपने रेस्ट हाउस में जाकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वे पिछले कुछ समय से तनाव में थे। घटना से पहले रात करीब 1 बजे अजय गेई ने अपनी पत्नी और बेटों ईशान और योग से अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि अब जीने का फायदा नहीं। पत्नी ने उन्हें किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराने का सुझाव दिया। लेकिन वे डिप्रेशन में चले गए थे। इसके बाद उन्हाेंने यह खाैफनाक कदम उठा लिया।गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन रेस्ट रूम की ओर भागे। दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों और नौकरों ने पीछे की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अजय गेई खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले। परिजन उन्हें पहले डॉक्टर नीरेश जैन और फिर एमजीएम अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। घटना के वक्त अजय के छोटे भाई और उद्योगपति मनीष गेई घर पर मौजूद नहीं थे। मनीष ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि वे व्यावसायिक कार्य से नागपुर गए हुए थे। उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तत्काल कटनी लौटने के लिए रवाना हो गए।

इधर शुक्रवार सुबह जब यह खबर शहर में फैली, तो उद्योग और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अजय गेई शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े थे और उनकी असामयिक व दर्दनाक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों को लेकर परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top