
कोंडागांव, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पुरुर थाना क्षेत्र अंर्तगत जगतरा मंदिर के पास आज शुक्रवार सुबह एक स्विफ्ट कार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक रायपुर से कोंडागांव जा रहा था। कार सवार 4 लोग जगतरा मंदिर र्दशन कर धमतरी जा रहे थे, इस दाैरान जगतरा मंदिर के पास हुई दुर्घटना में बाईक सवार युवक की माैत हाे गई है। मृतक की पहचान 44 वर्षीय मनोज कुमार साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी सांगली पारा, कोंडागांव के रूप में हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
