CRIME

गौरीपुर में 30 किलो गोमांस जब्त

धुबड़ी (असम), 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में गोमांस के खिलाफ जारी सख्त अभियान के बीच कुछ असामाजिक तत्व अब भी प्रतिबंधित गोमांस की अवैध आपूर्ति में लगे हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ये तस्कर असम पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से असम में प्रतिबंधित गोमांस की आपूर्ति लगातार जारी है।

शुक्रवार सुबह गौरीपुर थाना अंतर्गत बालाजान पुलिस चेक पोस्ट के प्रभारी अधिकारी उत्तम राय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने निर्माणाधीन 127-बी चारलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के गौरीपुर की तरफ आ रही एक स्कूटी (डब्ल्यूबी 63 डी 0084) को रोकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने पुलिस के आदेश की अवहेलना की। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर स्कूटी को रोका और उसमें से 30 किलो प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया।

पुलिस ने स्कूटी चालक को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के तूफानगंज निवासी सय्यद अली मियां के पुत्र नजमल मियां के रूप में हुई है। मामले में आगे के कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top