धर्मशाला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित नौरोजी रोड वार्ड नंबर-4 में शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रेड की है। मैक्लोडगंज के दलाई लामा टेम्पल रोड पर स्थित सनी कम्युनिकेशन सेंटर के मालिक के बैंक खातों और दस्तावेजों की एनआईए की टीम द्वारा गहन जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सेंटर के मालिक सनी ने रूस की एक महिला से शादी की है और उसकी अंतरराष्ट्रीय लेन-देन को लेकर एनआईए को कुछ गतिविधियों पर संदेह है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारी मामले को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
उधर स्थानीय लोगों में इस रेड को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।
मैक्लोडगंज जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल पर एनआईए की कार्रवाई को लोग असामान्य मान रहे हैं। मामले में उच्च स्तर पर जांच की जा रही है और एजेंसी हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
उधर एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने एनआईए रेड की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मैक्लोडगंज के एक कम्युनिकेशन सेंटर में रेड हुई है। सेंटर के मालिक पर विदेशी करंसी के लेन देन को लेकर यह रेड बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल कार्रवाई चल रही है। एनआईए की टीम द्वारा आरोपी की बैंक खातों सहित अन्य लेन देन और संपत्ति की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
