West Bengal

सोदपुर फ्लाईओवर की मरम्मत कार्य हेतु , 19 जुलाई से हर सप्ताह के अन्त में यातायात प्रतिबंधित रहेगा

सप्ताह के अंत में सोदपुर फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य

उत्तर 24 परगना, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित 33 वर्ष पुराने फ्लाईओवर के बियरिंग में तकनीकी खामी के कारण लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करने का निर्णय लिया है। आगामी 19 जुलाई की रात से यह कार्य प्रारंभ होगा और हर सप्ताह शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक फ्लाईओवर को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।

मरम्मत अवधि के दौरान सभी भारी और हल्के वाहनों को वैकल्पिक मार्गो से भेजा जाएगा। ट्रैफिक विभाग ने पहले से एकफोर्ड रोड और रामचंद्रपुर रोड को वैकल्पिक रास्तों के रूप में चिह्नित कर लिया है।

भारी वाहन के लिए बीटी रोड के चर्च मोड़ से एकफोर्ड रोड होते हुए आठ नंबर रेल गेट रासमनि मोड़ आर एन एवेन्यू मोड़ से गुजरते हुए मध्यमग्राम–सोदपुर रोड के काचकल मोड़ तक जाएंगे।छोटे वाहन के लिए रामचंद्र पुर रोड के माध्यम से बीटी रोड तक भेजे जाएंगे।

पुल की हालिया संरचनात्मक जांच में बियरिंग के हिस्सों में गंभीर खामी सामने आई है जिसके कारण दस टन से अधिक भार वाले वाहनों की आवाजाही पहले ही रोक दी गई है, अब लोक निर्माण विभाग इस फ्लाईओवर के 28 गर्डर में कुल 56 बियरिंग को बदलेगा।

पुल के नीचे स्थित करीब 100 से अधिक दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा ताकि कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए यह कार्य 15 सितंबर 2025 तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 26 जून को लोक निर्माण विभाग ट्रैफिक पुलिस परिवहन विभाग और नगर निगम के प्रतिनिधियों द्वारा फ्लाईओवर का संयुक्त निरीक्षण किया गया था, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पुल को हर सप्ताहांत बंद रखकर मरम्मत कार्य किया जाएगा।

पानिहाटी नगर प्रमुख सोमनाथ दे ने कहा कि बियरिंग बदलना जरूरी है लेकिन लगातार पुल बंद रहने से लोगों को दिक्कत हो सकती थी इसलिए निर्णय लिया गया है कि केवल शुक्रवार रात से रविवार सुबह तक पुल बंद रहेगा और सोमवार सुबह से यातायात सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।

स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर चिंता जताई है चूंकि इस फ्लाईओवर से रोजाना हजारों दोपहिया वाहन निजी गाड़ियां और बारासात–दक्षिणेश्वर, रहड़ा–बाबुघाट और मध्यमग्राम–हावड़ा जैसे महत्वपूर्ण रूट की बसें गुजरती हैं इसलिए प्रशासन से प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन की मांग की जा रही है।

राज्य प्रशासन ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सहयोग बनाए रखें ताकि यह आवश्यक मरम्मत कार्य समय पर और सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top