

बलरामपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में एक बार फिर शिक्षक की छवि दागदार हुई है। नशे में धुत क्लास के बच्चियों के साथ थिरकते हुए शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियाे का संज्ञान लेते हुए डीईओ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरा मामला वाड्रफनगर विकासखंड का है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के पशुपतिपुर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लक्ष्मीनारायण सिंह का नशे में धुत होकर स्कूल के बच्चियों के साथ डांस करते वीडियो गुरूवार काे सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बीते देर शाम आदेश जारी करते हुए आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
