
रांची, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के प्रदेश अध्यसक्ष केशव महतो कमलेश ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उदघाटन पर कहा है कि विकास योजनाओं का हम स्वागत करते हैं और इसके लिए झारखंड सरकार तत्पर रहती है, लेकिन रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से संघीय ढांचा प्रणाली पर प्रहार किया गया।
उन्होंने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति ज्ञारी कर कहा कि केंद्र सरकार को राज्य के सहयोग को नजरअंदाज करने की पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में आने में असमर्थता जताकर तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन उनके आग्रह को ठुकरा कर केंद्र सरकार ने अपनी हठधर्मिता दिखा दी। यह भाजपा की सोच का परिणाम है। कमलेश ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं जब धरातल पर उतरती हैं तो दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी को राज्यो सरकार सम्मान देती है।
उन्होंने कहा कि गडकरी ने पूरे देश की योजनाएं झारखंड के लोगों को गिना दी लेकिन जहां पर वे सभा को संबोधित कर रहे थे वहां से प्रारंभ हुये उन्हें रांची-बीजूपाड़ा-कुड़ु फोरलेन की गुणवत्ता के बारे में भी जरूर कहना चाहिए था, जो योजना अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसके लिए टोल टैक्स की वसूली भी चालू है। उन्होंने कहा कि मांडर के निकट पुल बना नहीं है, लेकिन निर्माणाधीन पुल में गिरकर कई लोगों की मौत हो चुकी है। महज चार वर्षों के अंदर एनएच-75 की सड़कें गढों में तब्दील हो गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
