Uttar Pradesh

गौ तस्करी का आरोपी सद्दाम छह माह के लिए जिला बदर

आरोपी को जिला बदर करती पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना नसीरपुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गौ तस्करी के आरोपी सद्दाम को 6 माह के लिए जिला बदर किया है।

सद्दाम पुत्र यूनुस गढसान का रहने वाला है। पुलिस ने उसे जिले की सीमा से बाहर आगरा की सीमा में छोड़ा है। अगर वह जिला बदर की अवधि में फिरोजाबाद में पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गौ वध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के दो मामले शामिल हैं। इसके अलावा उस पर गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं। थाना नसीरपुर में उसके खिलाफ कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।

फिरोजाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि आपराधिक मामलों में संलिप्त रहने वाले आरोपी को जिला बदर किया गया है। इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नसीरपुर पुलिस के द्वारा आरोपी को डुगडुगी बजाकर आगरा क्षेत्र की सीमा में छोड़ा गया है। जिससे अन्य आरोपी भी इससे सबक ले और अपराध के रास्ते से हटकर एक अच्छा नागरिक बने।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top