CRIME

यमुनानगर: पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश गाड़ी छोड़कर भागे

खेतों में पुलिस बदमाशों को सर्च करती हुई

यमुनानगर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । यमुनानगर के गांव हरनोल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने केे बाद पांच से अधिक बदमाश अपनी एंडेवर गाड़ी छोड़कर खेतों की और भाग खड़े हुए। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर गांव के चारों और घेराबंदी कर खेतों में सर्च अभियान चलाया।

यमुनानगर पुलिस को गुरुवार शाम को सूचना मिली कि हरनोल गांव की ओर एक संदिग्ध एंडेवर यूके 07 एआर 8715 नंबर गाड़ी में सवार पांच से अधिक बदमाश गांव की ओर आ रहे हैं। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश गाड़ी छोड़कर खेतों की ओर भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से गांव और खेतों की घेराबंदी कर दी। बरामद की गई एंडेवर कार के ऊपर भाजपा के झड़ी लगी हुई थी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत जिले के आसपास के थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हरनोल गांव और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

फिलहाल गाड़ी की तलाशी ली जा रही है और इसमें से कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि भाजपा की झंडा लगी कार किसकी है।

गौरतलब है कि यमुनानगर पुलिस इन दिनों बदमाशों और गैंगस्टरों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रही है। लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अब सख्त कार्रवाई कर रही है।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top