
इटानगर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन के सी-सेक्टर में दो लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोप में आज 19 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नाहरलागुन एसपी डॉ. न्यालाम नागा ने बताया इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपित की पहचान अपर सुबनसिरी जिले के रहने वाले नीमा गांव के दमन नीमा के रूप में हुई है। उसने दोपहर करीब 1:15 बजे हथियार से राहगीरों को निशाना बनाकर हमला किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान नेहरू मुर्तेम (57) और हागे अंकू (54) के रूप में की गई है। दोनों सी-सेक्टर के निवासी हैं। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
नागा ने बताया कि इंस्पेक्टर के देव के नेतृत्व में एक टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नीमा को घटना के कुछ देर बाद पचिन रोड के पास से पकड़ लिया।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपित पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
