HEADLINES

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव : संयुक्त सचिव प्रेस पद पर रामेश्वर दत्त पांडेय ने किया नामांकन

नामांकन

प्रयागराज, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू है। नामांकन दाखिला के तीसरे दिन गुरुवार को संयुक्त सचिव प्रेस पद पर पूर्व कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर दत्त पांडेय आरडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान अधिवक्ता रामेश्वर दत्त पांडेय के साथ भारी संख्या में अधिवक्ताओं का हुजूम रहा। तमाम अधिवक्ता साथियों ने रामेश्वर दत्त पांडेय अपना समर्थन दिया। संयुक्त सचिव प्रेस पर नामांकन करने वाले अधिवक्ता रामेश्वर दत्त पांडेय अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं। कई बार अधिवक्ताओं के तमाम मुद्दों को मंचों पर प्रमुखता से रखा। इस मौके पर पुष्कर मिश्रा, शैलेश पांडेय, कृपेश मिश्रा, मनीष द्विवेदी समेत तमाम अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे। अधिवक्त मनीष द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में कार्यकारिणी सदस्य रह चुके मानव चौरसिया ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे पहले संयुक्त सचिव प्रशासन पर नबी उल्लाह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top