Uttrakhand

सांसद अनिल बलूनी ने अतिवृष्टि से हुई हानि पर जिलाधिकारियों से ली जानकारी

सांसद अनिल बलूनी

देहरादून, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । गढ़वाल लोक सभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने गुुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ज़िलों के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर राज्य में अतिवृष्टि के कारण हुई हानि व आपदा प्रबंधन का विवरण लिया और प्रतिदिन आपदा के आंकड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

बलूनी ने आज अपने लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ज़िलों-पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी व नैनीताल जिला अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की और आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली।

सांसद बलूनी ने जिलाधिकारियों से कहा कि उन्हें निरंतर अतिवृष्टि के कारण हो रही है हानि एवं प्रशासनिक कार्रवाइयों से अवगत कराया जाए। किन-किन क्षेत्रों में सड़कें, पुल, संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, पेयजल एवं विद्युत की लाइनें टूटी है, आवासीय भवन, कृषि भूमि , पशुधन का कितना नुक़सान हुआ है और राहत बचाव कार्य किस तरह किया जा रहा है ।

आपदा एसआर जुड़े इन सारे विषयों पर प्रतिदिन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सांसद बलूनी ने अपेक्षा की । उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं की प्रशासन को त्वरित जानकारी प्राप्त करने का किस तरह का तंत्र कार्य करता है, इस पर भी सांसद हाल ने विस्तार से चर्चा की ।

सांसद बलूनी ने इन सभी पहलुओं से उन्हें अवगत कराने हेतु कहा ताकि वह जन प्रतिनिधि होने के नाते इन घटनाओं से अवगत हो सकें। उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के समन्वय तथा घायलों के तात्कालिक उपचार और अस्पताल पहुँचाने की तैयारियों पर भी जिलाधिकारियों से चर्चा की।

—–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top