Sports

शिवाकांत बने बीसीसीआई के मैच रेफरी, एसीए ने दी बधाई

शिवाकांत शुक्ला

प्रयागराज, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर और रेलवे एवं उत्तर प्रदेश के रणजी ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व कर चुके शिवाकांत शुक्ला अब बीसीसीआई के मैच रेफरी बन गये हैं। बीसीसीआई की ओर से 15 जून को अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित परीक्षा में शिवाकांत शुक्ला ने टॉप किया है।

यह जानकारी इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक आरपी भटनागर ने देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 45 वर्ष से कम आयु वाले पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को भाग लेने की अनुमति दी गई थी। शिवाकांत से पहले प्रयागराज (तब इलाहाबाद) से रोहित प्रकाश भी बीसीसीआई के मैच रेफरी बन चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक निदेशक ताहिर हसन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आरपी भटनागर, डॉ. सुरेश द्विवेदी, एसडी. कौटिल्य, यासर हसन, डॉ. जूली ओझा, अनुराग श्रीवास्तव, सलीम अहमद, एलबी काला, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, सोमेश्वर पांडेय, शिशिर मेहरोत्रा, उत्पल दास, खुर्शीद अहमद, अंकित पांडेय, विवेक सिंह, अजय कुशवाहा, प्रीतेश सोनकर आदि ने शिवाकांत शुक्ला को उनकी नयी पारी के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top