BUSINESS

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का अगला संस्करण वर्ष 2027 में किया जाएगा आयोजित

बीएमजीई के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्ली, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (बीएमजीई) के तीसरे संस्करण का आयोजन दिल्ली में वर्ष 2027 में 4 से 9 फरवरी तक होने वाला है। इस एक्सपो के आयोजन का उद्देश्य उद्योग के प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों सहित गतिशीलता स्पेक्ट्रम के विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 और 2025 में आयोजित पहले दो संस्करणों ने उद्योग के एक विस्तृत क्रॉस-सेक्शन से भागीदारी की और वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं के साथ स्वच्छ गतिशीलता, नवाचार और एकीकरण जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय के समर्थन के साथ आयोजित बीएमजीई मोटर वाहन और गतिशीलता मूल्य शृंखला में विकास को दिखाने के लिए एक व्यापक मंच के रूप में विकसित हुआ है।

मंत्रालय ने कहा क‍ि 2025 के संस्करण में तीन स्थानों पर 2 लाख वर्ग मीटर की दूरी तय की गई। भारत मंडपम, यशोभूमी और इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट, ग्रेटर नोएडा- और 1500 से अधिक प्रदर्शकों ने भागीदारी दर्ज की। वहीं, 9.8 लाख से अधिक आगंतुकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें उत्पाद लॉन्च, प्रौद्योगिकी शोकेस, सम्मेलन, खरीदार-विक्रेता मीट और अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिनिधिमंडल शामिल थे। पहले के संस्करणों के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए बीएमजीई 2027 में प्रदर्शनियां, तकनीकी सत्र और हितधारक परामर्श शामिल होंगे।

इसके अलावा एक्सपो के दायरे को व्यापक बनाने के लिए नए खंडों पर विचार किया जा रहा है। इनमें रेल, सड़क, वायु, पानी, शहरी और ग्रामीण गतिशीलता को शामिल करते हुए मल्टी-मोडल मोबिलिटी एंड लॉजिस्टिक्स पर एक समर्पित खंड शामिल है।

————–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top