CRIME

मध्यप्रदेश के बांछड़ा गिरोह से जुड़ी महिलाओं ने कथा में की थी चोरी, पांच गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार की महिलाएं

चित्तौड़गढ़, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने देहली गेट क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल पर कथा के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में अंतरराज्यीय चोर गिरोह की पांच महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से छह सोने की चेन तथा एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है। गिरफ्तार महिलाएं मध्यप्रदेश के बांछड़ा गिरोह से जुड़ी बताई है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 28 जून को शहर में बूंदी मार्ग स्थित रामद्वारा में संत के प्रवचन थे। इस दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी के मामले सामने आए थे। इस संबंध में प्रार्थी पंचवटी, सैंथी निवासी कमलेश कुमार पुत्र रामकृष्ण समदानी ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 28 जून को बूंदी मार्ग स्थित रामद्वारा में संत की कथा का प्रवचन कार्यकम था। उक्त कार्यक्रम के दौरान अज्ञात लोगों ने सुबह नौ से 11 बजे के बीच सात महिलाओं के गले में से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी कर लिए थे। इस रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। डिप्टी विनय चौधरी व कोतवाली थानाधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मौके का निरीक्षण कर वारदात स्थल, इसके आस पास व रास्ते में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण किया। इस मामले में संदिग्ध पांच महिलाओं को डिटेन किया तथा थाने लाकर पूछताछ की। इसमें महिलाओं ने चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही पर कथास्थल से चोरी की गई सोने की छह चेन व एक मंगलसूत्र बरामद किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित महिलाएं मध्यप्रदेश की रहने वाली होकर बांछडा जाति से है। यह शहरी क्षेत्र में होने वाले धार्मिक आयोजन की जानकारी जुटा कर उसमें भाग लेती। आयोजन में शामिल होने वाली महिलाओं की वेशभूषा के अनुसार ही कपडे पहन कर भीड़ में चोरी की वारदात करती। इन महिलाओं ने पूर्व भी राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश में इसी तरीके से कई वारदात कर चुकी है। पुलिस ने मामले में

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में आने वाले मनासा थाना क्षेत्र के पिपलिया हाड़ी डेरा निवासी प्रीती मालवीय पत्नी घनश्याम बांछड़ा, प्रीती मालवीय पत्नी अंकित बांछडा, संगीता बाई पत्नी पिन्टू बांछड़ा, टीना मालवीय पत्नी अनिकेत बांछड़ा तथा कुकडेश्वर थाने के बरखेड़ा निवासी जया पत्नी रोहित बांछड़ा को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की गई सभी छह चेन एवं एक मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top