
पानीपत, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी से लाइट चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जो एक साल से लगातार चोरी कर रहे थे। पुलिस ने एचएसआईडीसी में स्थित एनोबिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से एलईडी लाइट चोरी करने के दो आरोपियों को बुधवार रात को पेप्सी पूल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रज्जापुर गांव निवासी प्रभजोत व हरदीप के रूप में हुई है।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया की आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए करीब एक साल से गांव के पास स्थित कंपनी से एलईडी लाइट चोरी कर अज्ञात ट्रक ड्राइवरों को कम कीमत पर बेच देते थे।
पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से चोरी की एलईडी लाइट बरामद करने का प्रयास करेगी। एचएसआईडीसी में स्थित एनोबिन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के मेनेजर ने बताया कि कंपनी ने प्लाट नंबर 288 में एलईडी लाइट रखी है। लेबर की कमी के चलते काम बंद है। वह बीच बीच में आकर चेक करता रहता है। 19 जून को वह कंपनी में आया तो एलईडी लाइट के डिब्बे इधर उधर बिखरे पड़े थे। सामान चेक किया तो करीब 700 एलईडी लाइट कम मिली। अज्ञात चोर एलईडी लाइट चोरी कर ले गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
