Madhya Pradesh

रायसेनः उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईव्हीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

रायसेनः उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईव्हीएम वेहयरहाउस का निरीक्षण

– जिला निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण कर ली जानकारी

रायसेन, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों के वेयरहाउस का माह जून 2025 का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष शर्मा, जिला कोषालय अधिकारी रायसेन तथा लोक निर्माण विभाग पीआईयू रायसेन के अधिकारी उपस्थित रहे।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा वेयरहाउस के निरीक्षण के उपरांत भारत निर्वाचन कार्यालय रायसेन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में दिनांक 07 जुलाई 2025 से प्रारंभ होने वाले बीएलओ प्रशिक्षण की तैयारी, बीएलओ की नियुक्ति तथा मतदान केन्द्रों की पूर्व तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आयोग के निर्देशानुसार समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top