Madhya Pradesh

संतों के चरणों से क्षेत्र में समृद्धि का वास होता है : गोविंद सिंह राजपूत

खाद्य मंत्री ने रावतपुरा सरकार से लिया आशीर्वाद

खाद्य मंत्री ने रावतपुरा सरकार से लिया आशीर्वाद, जनता के कल्याण की कामना

भोपाल, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि संत-महात्माओं का सानिध्य समाज के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत होता है। उनके आशीर्वाद से व्यक्ति ही नहीं, पूरा क्षेत्र सुख-समृद्धि की ओर अग्रसर होता है।

मंत्री राजपूत गुरुवार को रावतपुरा सरकार आश्रम वेदांती परिसर में चल रहे सात दिवसीय सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने संत रावतपुरा सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की जनता एवं क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व उन्नति की कामना की।

इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि रावतपुरा सरकार जैसे महान संत का आशीर्वाद हमारे सागर और बुंदेलखंड क्षेत्र को प्राप्त है। उनके पावन चरणों का जहां स्पर्श होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा स्वतः प्रसारित होती है। यही कारण है कि यह क्षेत्र हमेशा उनकी कृपा दृष्टि से फलता-फूलता रहेगा।

मंत्री राजपूत ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी संस्कृति, परंपरा और संत परंपरा पर गर्व है। संत समाज को जोड़ते हैं और नई पीढ़ी को सही मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी संतों और धर्म स्थलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आश्रम परिसर में भजन-कीर्तन, प्रवचन और भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top