Madhya Pradesh

भोपाल: कांग्रेस का रस्सी से हाथ बांधकर अनोखा प्रदर्शन, प्रवक्ता मिथुन बाेल- बीजेपी डिजिटल ट्रैप की सरकार

कांग्रेस का रस्सी से हाथ बांधकर अनोखा प्रदर्शन

भोपाल, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और गेमिंग ऐप के जरिए जिंदगी हार रहे लोगों के बढ़ते मामलों को लेकर राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने रस्सी से हाथ बांधकर गुरुवार को अनोखा प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक और कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी डिजिटल इंडिया नहीं बल्कि डिजिटल ट्रैप की सरकार है। वह ऑनलाइन सट्टा, फर्जी लोन ऐप्स और डिजिटल ठगी को खुली छूट देकर अपनी सत्ता बचा रही है।

कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में रोज 20 बलात्कार हो रहे हैं। वहीं, प्रदेश के डीजीपी बयान दे रहे हैं कि बलात्कार रोकना अकेले पुलिस के बस की बात नहीं। अगर पुलिस के हाथ बंधे हैं तो क्या डीजीपी यह मान चुके हैं कि सरकार ने बलात्कारियों के आगे सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर समाज परफेक्ट हो जाएगा, तो फिर पुलिस की जरूरत ही क्यों होगी?

कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को बंधन हाथों वाला अध्यक्ष करार दिया। उन्होंने कुछ मामलाें के उदाहरण देते हुए कहा कि अगर इन गंभीर मुद्दों पर भी भाजपा अध्यक्ष मौन रहेंगे, तो क्या उन्हें केवल पोस्टिंग और ट्रांसफर मैनेजमेंट के लिए नियुक्त किया गया है। डिजिटल सट्टा और लोन ऐप्स पर सरकार चुप रहकर कमाई कर रही और लोगआत्महत्या।

कांग्रेस ने रखी ये मांगे

डीजीपी के बयान पर मुख्यमंत्री को सफाई देनी चाहिए कि यह निजी राय है या सरकार की नीति।

फर्जी लोन ऐप्स, डिजिटल ठगी और ऑनलाइन सट्टे पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई हो।

साइबर सेल को सशक्त कर सख्त कानून लागू हों।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top