
कठुआ, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री अमरनाथ जी यात्रा-2025 के तीर्थयात्रियों के लिए गुरूवार को कठुआ के पल्ली मोड़ स्थित मंदिर में जय श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल द्वारा 14वां लंगर सेवा शुरू किया गया।
जय श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के प्रमुख 108 महंत स्वामी जगदीश गिरि जी द्वारा आयोजित इस लंगर का उद्घाटन कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने मंडल के अन्य सदस्यों और तीर्थयात्रियों की उपस्थिति में किया। महंत स्वामी जगदीश गिरि जी ने बताया कि उनके सेवा मंडल द्वारा यह 14वां लंगर सेवा है, इससे पहले सांबा के दियानी के पास प्लाह मोड़ पर यह लंगर आयोजित करते थे और यह पहली बार है कि उन्होंने कठुआ जिले में लंगर शुरू किया है। विधायक कठुआ डॉ. भारत भूषण ने जय श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के इस नेक कार्य की सराहना की और इस नेक कार्य के लिए कठुआ को चुनने के लिए श्री श्री 108 महंत स्वामी जगदीश गिरि जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लंगर सेवा के सुचारू संचालन में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
