HimachalPradesh

स्टेज कैरिज रूट्स के लिए अब 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन

धर्मशाला, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) धर्मशाला के तहत जिला में 18 सीटर कैरिज रूट्स के लिए आवेदन करने की तिथि अब 14 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। आरटीओ धर्मशाला मनीष कुमार सोनी ने बताया कि धर्मशाला कार्यालय के अधीन 18 सीटर की 55 स्टेज कैरिज रूट्स के लिए परिवहन विभाग द्वारा 9 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन रूट्स के लिए पहले अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई थी।

आरटीओ ने बताया कि आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 जुलाई 2025 कर दिया गया है। इच्छुक आवेदक अब 14 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top