RAJASTHAN

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना बनी राहत की राह

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना बनी राहत की राह

जयपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। जयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की ओर से योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया गया, जिसके फलस्वरूप योजना अवधि के अंतिम दिवस 30 जून 2025 तक कुल 167 किसानों को 4 करोड़ 19 लाख 77 हजार रुपये की राहत प्रदान की गई।

योजना के लाभान्वित किसानों को बैंक सचिव रजनी गुप्ता एवं वसूली प्रभारी मोहन कटारा द्वारा रहन मुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीएम-ओटीएस 2025-26 योजना के अंतर्गत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, जयपुर में जिन 61 किसानों द्वारा 25 प्रतिशत राशि जमा कराई वह किसान 30 सितम्बर, 2025 तक शेष राशि जमा कराकर अपनी राहत का लाभ ले सकेंगे। योजना के लाभांवित किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top