RAJASTHAN

साइबर अपराध पर कसेगी लगाम, सभी थानों में शुरू होगी साइबर हेल्प डेस्क

साइबर अपराध पर कसेगी लगाम, सभी थानों में शुरू होगी साइबर हेल्प डेस्क

धौलपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । आधुनिक दौर में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए और पीड़ित लोगों की तुरंत सुनवाई के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में साइबर अपराध के शिकार पीड़ित लोगों की मदद के लिए राज्य स्तरीय दो वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9256001930 व 9257510100 शुरू किए गए है|

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया है कि साइबर धोखाधड़ी से पीड़ित लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिले के सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है। इसके लिए पुलिस लाइन में थानों से चयनित पुलिसकर्मियों का 02 जुलाई 2025 से 06 जुलाई 2025 तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में साइबर अपराध रोकने, सायबर पीड़ित लोगों की त्वरित मदद की बारीकी सिखाई जा रही है| जिले में मोबाइल गुम या चोरी होनी की भी कई घटनाएं होती हैं। इसके लिए भी मोबाइल गुम होने पर हेल्पडेस्क राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police dot rajasthan dot gov dot in पर ऑनलाइन या ऑफलाइन रिपोर्ट दर्ज करने और सीईआइआर पोर्टल ceir dot gov dot in पर डिवाइस को ब्लॉक करवा सकेंगे। इसके अलावा नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से फ्रीज की गई धनराशि को आपके बैंक खाते में वापस दिलाने की प्रक्रिया में साइबर हेल्प डेस्क सहायता करेगी। यह साइबर हैल्प डेस्क फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बने फर्जी अकाउंट की रिपोर्ट करने या उन्हें बंद करवाने की कार्रवाई में भी मदद करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top