Uttrakhand

श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद पर बीकेटीसी अध्यक्ष सख्त

श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु।

देहरादून, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के आगे फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद के संबंध में सोशल मीडिया पर वाइरल पोस्टों का संज्ञान लिया है। उन्हाेंने कहा कि अमर्यादित व्यवहार करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर कार्यवाई की जायेगी।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी, किसी तरह की वीडियोग्राफी व रील बनाना वर्जित है, इस संबंध में बीकेटीसी ने सूचनापट्ट पर लगाये गये है और मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन लाउडस्पीकर से भी सूचना प्रसारित करता है।

श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के ठीक आगे सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बजाय तीर्थयात्रियों से अपील है कि सिंह द्वार के आगे निर्धारित खुले परिसर में फोटो खिंचवायें। तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धामों की गरिमा बनाये रखें इस तरह का व्यवहार करने से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है।

—–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top