पौड़ी गढ़वाल, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पद की 22 सीटों में से 18 सीटों पर समर्थित प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है।
जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत पौड़ी ने समर्थित प्रत्याशियों की सूची की जारी करते हुए बताया कि बीरोंखाल ब्लॉक की सिली सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विकास खंड कोट की धौलकंडी सीट से निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला और विकास खंड खिर्सू के ग्वाड सीट से पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत को समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है।
इसके अलावा सिंगोरी सीट से नरेंद्र सिंह, कठूड कोट सीट से ललिता कोटवाल, डोभ श्रीकोट अनुज कुमार, ल्वाली से अनिल कुमार, थैर कल्जीखाल से कमला देवी, गढ़कोट कल्जीखाल से मोहिनी देवी, सीली मल्ली बीरोंखाल से शांति देवी, नौडी थलीसैंण से सुलोचना देवी, व्यासी थलीसैंण से वंदना रौथाण, गडरी पोखड़ा से प्रीतिबाला नेगी, पोखडा से बलवंत नेगी, कोटा एकेश्वर से विजयलक्ष्मी पांथरी, चैधार से रजनी रावत, कलूण पाबौ से भरत सिंह रावत, खंडूली पाबौ से राजेश्वरी देवी, कालौ पाबौ से मुकेश कंडारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
