Sports

क्रेग ब्रैथवेट खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, यह उपलब्धि हासिल करने वाले होंगे वेस्टइंडीज के 10वें खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज़ क्रेग ब्रैथवेट

ग्रेनेडा, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज़ क्रेग ब्रैथवेट टेस्ट क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार रात से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

इससे पहले यह मुकाम हासिल करने वाले दिग्गजों की सूची में सर विव रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड, ब्रायन लारा और गॉर्डन ग्रीनिज जैसे महान खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ब्रैथवेट 2014 में क्रिस गेल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कैरेबियाई खिलाड़ी होंगे।

क्रेग ब्रैथवेट ने 2011 में मात्र 18 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में ही 100 टेस्ट खेलने का लक्ष्य तय कर लिया था। उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैंने जब 14 साल का था, तभी सोच लिया था कि मुझे 100 टेस्ट खेलने हैं। आज 18 साल बाद मैं इस मुकाम पर हूं। मैं आभारी हूं और चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी भी इससे प्रेरणा लें। मैं बस एक और खिलाड़ी नहीं बनना चाहता था, मैं कुछ खास करना चाहता था।”

2014 में लगाया था पहला शतक, उसी साल जड़ा था दोहरा शत

ब्रैथवेट का पहला टेस्ट शतक 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में आया था। उन्होंने बताया कि यह उनके करियर का एक अविश्वसनीय और भावुक क्षण था, जिसने उन्हें आत्मविश्वास दिया। उसी साल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किंग्सटाउन में अपना पहला दोहरा शतक भी जड़ा।

2014 उनके करियर का यादगार साल रहा, जिसमें उन्होंने 701 रन बनाए, और उनका औसत 77.88 रहा। उनका सर्वाधिक रन बनाने वाला साल 2017 रहा, जब उन्होंने 706 रन बनाए, हालांकि औसत घटकर 37.15 रह गया। 2014 के बाद वे केवल दो और वर्षों में (2016 और 2022) ही सालाना औसत 50 से ऊपर रख पाए।

100 टेस्ट खेलने वाले कप्तान का सफर

अब तक 99 टेस्ट में 5,943 रन बना चुके ब्रैथवेट का औसत 32.93 है। वे अब तक वेस्टइंडीज की ओर से 39 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने अपनी भूमिका को न सिर्फ एक बल्लेबाज़ के रूप में, बल्कि एक प्रेरक लीडर के तौर पर भी बखूबी निभाया है। ब्रैथवेट ने अपने 100वें टेस्ट के लिए ग्रेनेडा को एक खास जगह बताया है। उन्होंने कहा, “ग्रेनेडा मेरे लिए एक खास स्थान है और यहां अपना 100वां टेस्ट खेलना गर्व की बात है। मैं बहुत खुश और आभारी हूं कि मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलने का मौका मिला। जब आप छोटे होते हैं, तो अपने लिए लक्ष्य तय कर सकते हैं। मुश्किल समय हो या अच्छा समय, मेहनत करते रहिए, अनुशासन बनाए रखिए और कभी इसे हल्के में मत लीजिए।”

क्रेग ब्रैथवेट का यह उपलब्धि भरा सफर न केवल उनकी लगातार मेहनत और समर्पण का परिचायक है, बल्कि वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में एक प्रेरणादायक नाम बनकर उभर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top