CRIME

यमुनानगर: लापता युवक का शव नाले में मिला, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

यमुनानगर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । चार दिन से लापता युवक कुलदीप (28) निवासी पेनसन का शव गांव थाना बिलासपुर क्षेत्र के गांव चाहडवाला के एक नाले में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परिजन ने युवक की हत्या का आरोप लगाया। शव का पोस्टमार्टम गठित डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक कुलदीप की बहन मंजीत ने गुरुवार को बताया कि सोमवार दोपहर से उसका भाई घर से निकला था। उस दिन दोपहर बाद गांव छोटा मारवां के कुछ युवक बाइक से घर पर आए और उन्होंने कुलदीप पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। वें परिवार को धमकी देकर गए की हमें मोबाइल या पैसे नहीं चाहिए हम उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद से कुलदीप घर नहीं पहुंचा और कल शाम को उसका गांव चाहडवाला के एक नाले में पड़ा मिला। परिजन का आरोप है कि कुलदीप की हत्या सोनू राणा निवासी छोटा मारवां ने की है। जिला पुलिस उपाधीक्षक हरिंदर सिंह ने गुरुवार को बताया कि कुलदीप के शव का पोस्टमार्टम गठित डॉक्टर के बोर्ड के द्वारा कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई उसके अनुसार होगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top