Jammu & Kashmir

जैविक खेती के संदेश के लिए गौरव त्यागी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक अन्न शुद्धि पदयात्रा शुरू की

जम्मू, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवा गौरव त्यागी ने भारत में जैविक खेती के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक अन्न शुद्धि पदयात्रा शुरू की है। इस क्रम में 26 जुलाई को कश्मीर के लाल चौक से यात्रा प्रारंभ कर वे आज उधमपुर पहुंचे।

गौरव त्यागी ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करना है ताकि किसान प्राकृतिक खेती अपनाकर न सिर्फ अपनी आमदनी बढ़ा सकें बल्कि लोगों को भी रासायनिक खादों से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।

गौरव ने यह भी साझा किया कि वे स्वयं गंभीर बीमारी से पीड़ित थे लेकिन शुद्ध भोजन अपनाने से उन्हें काफी लाभ मिला। इसके बाद उन्होंने खुद का ऑर्गेनिक फार्म भी स्थापित किया, जहां किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार भी लगातार नई योजनाओं से जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रही है और इसी सोच के साथ वे पूरे देश में जागरूकता फैला रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top