
मुरादाबाद, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता के छोटे भाई सौरभ गुप्ता की शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन से थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कांठ रोड पर लूट हो गई। सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के और कांठ रोड के सीसीवीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं व आरोपितों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना गलशहीद क्षेत्र के गांधी नगर निवासी सौरभ गुप्ता की थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी स्थित इंग्लिश वाइन शॉप है। सिविल लाइन के हरथला सब्जी मंडी निवासी सेल्समैन दीपांशु और तरुण की ओर से थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती रात्रि लगभग 11 बजे वह दोनों दुकान बंद करके बाहर निकले तो दुकान से 500 मीटर आगे कांठ रोड पर पहले से खड़े चार-पांच आरोपित बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पट्टा डालकर दोनों की गला दबाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की और रुपये से भरा बैग लूटकर भाग निकले। कांठ रोड पर हुई वारदात से हड़कंप मच गया।
वारदात की जानकारी होने पर सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता व इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। घायल दोनों सेल्समैनों को जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
