
नई दिल्ली, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश में वाटर गेम्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी पहल के रूप में पहला ‘खेलो इंडिया वाटर गेम्स फेस्टिवल’ 21 अगस्त से 23 अगस्त तक श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील की सुंदर वादियों में होगा, जहां देशभर के खिलाड़ी विभिन्न जल क्रीड़ाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य देश में वाटर गेम्स को बढ़ावा देना और युवाओं के बीच इन खेलों की पहुंच और लोकप्रियता को सशक्त करना है। इस आयोजन में देश के 36 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने की उम्मीद है। तीन दिवसीय इस आयोजन में कुल 5 प्रमुख वाटर गेम्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें कायकिंग और केनोइंग (छोटी नौकाओं को चप्पुओं से चलाना), रोइंग (नौकायन), वाटर स्कीइंग (पानी की सतह पर तेज़ी से खींचे जाने वाला खेल), शिकारा दौड़, ड्रैगन नाव दौड़ हैं।
इस प्रतियोगिता में खुली आयु वर्ग (ओपन एज कैटेगरी) के खिलाड़ी भाग लेंगे। उनका चयन राष्ट्रीय खेल महासंघ द्वारा उनकी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं या अन्य मान्य प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त खेल तकनीकी संचालन समिति भी योग्यता के आधार पर अंतिम निर्णय लेगी। देशभर से आने वाले खिलाड़ियों और दर्शकों की भागीदारी से यह आयोजन न केवल वाटर गेम्स के लिए एक राष्ट्रीय मंच बनेगा, बल्कि इससे कश्मीर घाटी में खेल पर्यटन को भी नया जीवन मिलेगा। ‘खेलो इंडिया वाटर गेम्स फेस्टिवल’ का यह पहला संस्करण है और भविष्य में इसे देश के अन्य हिस्सों में भी आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
