
जींद, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । जल संरक्षण अभियान के तहत गुरूवार को गांव जाजवान में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से जल संरक्षण अभियान चलाया गया जिसके तहत जलघर व पेयजल उपभोक्ताओं के घर से जांच के लिए पेयजल के सैंपल लिए गए और पाच अवैध कनेक्शन काटे गए। जबकि 12 लोगों को नोटिस दिया गया। इस दौरान 14 नलों पर टेप लगवाई गई व आठ अस्वच्छ कनेक्शन को ठीक किया गया।
विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से चलाये जा रहे अभियान का परिणाम यह हुआ की गांव में पेयजल आपूर्ति का समय दो घंटे से घटा कर डेढ़ घंटे करने पर भी सभी घरों में पहुंचने लगा। गांव जाजवान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना, कैमिस्ट विरेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता संजीत श्योकंद व खंड समन्वयक दिनेश मलिक के नेतृव में विभाग की संयुक्त टीम ने जल संरक्षण अभियान चलाया। जिसके तहत जलघर में पहुंच कर पेयजल के सैंपल लिए व पेयजल का ओटी टैस्ट किया। इसके बाद पेयजल आपूर्ति करवा कर टीम गांव में घर-घर पहुंची और वहां से भी पेयजल के सैंपल लिए। इस अभियान के तहत करीब 58 घरों का सर्वे किया गया।
इस सर्वे में 12 ऐसे लोगों को नोटिस दिया गया, जिनमें कनेक्शन अवैध थे या जिन पर टेप नही लगी हुई थी या खेतों में या सब्जी के लिए पेयजल का उपयोग कर रहे थे। विभाग की टीम ने पांच ऐसे कनैक्शन काटे जो खेती व सब्जी के लिए अवैध तरीके से कनैक्शन किए हुए हंै। टीम ने गांव में आठ अस्वच्छ कनैक्शन ठीक करवाए। जो पानी निकासी की नालियों से गुजर रहे थे। काली पाइप से लगाए गए ये कनेक्शन लिकेज होने से पानी में गंदगी जाने का डर थाद्ध जिससे किसी प्रकार की बिमारी फैल सकती थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
