HimachalPradesh

स्याठी के बेघर परिवारों की सहायता के लिए किसान सभा एकत्रित करेगी सहायता राशि

आपदा प्रभावितों की मदद के लिए रणनीति बनाते किसान सभा के सदस्य।

मंडी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की लौंगणी पंचायत के स्याठी गांव आपदा प्रभावित बेघर परिवारों की मदद के लिए किसान सभा आगे आई है। किसान सभा के अध्यक्ष रणताज राणा ने बताया कि लौंगणी पंचायत के स्याठी गांव के बेघर हुए एक दर्ज़न परिवारों की सहायतार्थ गांव-गांव से सहयोग राशि एकत्रित करेगी। जिसका निर्णय अंबेडकर भवन सजओपिपलू में आयोजित की गई बैठक में लिया था। जिसमें पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भुपेंद्र सिंह के अलावा ओमचंद वर्मा, सुरेंद्र कशयप, नानक चंद, पिंकू, सतीश कुमार, मेहर सिंह, हेमराज, सोहन सिंह, मोहनलाल, चंद्रपाल इत्यादि ने भाग लिया।

सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए 3 से 7 जुलाई तक गांव-गांव में अभियान चलाया जाएगा । जिसके तहत तीन जुलाई को एक टीम गरली, घरवासड़ा, डरवाड़ तथा छतरेणा और दूसरी टीम पाड़छु, सजयोड़ी, सजाओ, भराड़ी में चंदा एकत्रित करेगी। जबिक चार जुलाई को चस्वाल, भड्डू, अंसवाई, पिपली, बीडी, कौहन, करनोहल, गदोहल औऱ रटकेल तथा पांच जुलाई को भेड़ी, गरौड्डू, चौकी, बलद्वाड़ा, जोढन, हुककल इत्यादि गांवों में सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी।

रणताज़ राणा ने कहा कि इसके अलावा हिमाचल किसान सभा के सदस्य जो दूसरे क्षेत्रों से सबंध रखते हैं वे भी इस मुशिकल घड़ी में स्याठी के लोगों के साथ हैं और उनकी हरसंभव मदद करेंगे। इसके अलावा सरकार से भी मांग करेंगे कि उन्हें बसाने के लिए कोई सुरक्षित जगह उपलब्ध कराई जाए। सभा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित परिवारों से मंदिर जहां उन्हें ठहराया गया है, वहां जाकर मुलाकात भी की और त्रासदी का शिकार हुए गांव का भी दौरा किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top