Uttrakhand

भाजपा और कांग्रेस ने जारी की अल्मोड़ा त्रिस्तरीय पंचायत के लिए पहली सूची

देहरादून, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए अल्मोड़ा जिले के 21 जिला पंचायत समर्थित उम्मीदवार बनाये हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सूची जारी करते हुये बताया कि अल्मोड़ा जिला प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप ने जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर जिन नामों की संस्तुति प्रदेश नेतृत्व को भेजी गयी थी उनको पार्टी ने समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है ।

धस्माना ने कहा कि आज शाम तक दूसरी सूची भी जारी की जाएगी । इस सूची में जिन लोगों के नाम शामिल है उसमें धौंस से पूजा आर्य, भैसांड़ी से गीता आर्य, नौगांव से मुन्नी आर्य, डूंगरा से हिमा देवी, खांकर से सुनीता कुंजवाल, सल्लाभकोट से शैलजा चमियाल, डोल से रजनी फत्र्याल, कामडी से भावना जोशी, धुरा संगरोली हिमांशु बिष्ट, बल्टा से जीवन सिंह मेेहरा, गोलना करडिया से राजेंद्र बिष्ट, खौला से बिशन सिंह बिष्ट, पल्यूडा से संतोष कुमार, कुमाउंनी से हेमा आर्य, डीडा से चंद्रशेखर परिहार, डिगरा से कुंदर भंडारी छानी से प्रकाश खाती, डांगी खौला से रणजीत राम, सकनियाकोट से रोशन न्याल, सुनौली से पूजा टम्टा तथा गडस्यारी से निशा कनवाल प्रत्याशी बनाई गई है।

भाजपा ने जिला पंचायत के लिए 22 प्रत्याशियों की सूची जारी

भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति से अल्मोड़ा जिला पंचायत के वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा की है। भाजपा ने सुनौली से चंपा आर्य, डिगरा से पंकज बजैली, छानी लोइसाल से भुवन जोशी, पल्यूड़ा से भीमराम, डीडा से दीपक प्रभाकर, सकनिया कोट से महेश नयाल, डांगी खोला से महेंद्र राम, धामस से पूरन राम आर्य, खत्याड़ी से ममता कनवाल, गोलना करड़िया से प्रेम लटवाल, बल्टा से प्रकाश बिष्ट, धूरा संगरौली से देवेंद्र अधिकारी, ढौरा से पूजा आर्य, डोल से प्रभुता फत्र्याल, खाकर से सोनी जोशी, काभड़ी से कविता जोशी, खोला से योगेश भट्ट, नौगांव से लता आर्य, डुगरा से चंपा देवी, भैंसाड़ी से श्वेता फुलाड़ी, तल्या भाटकोट से रेनू रावत और कुमोली से नीमा आर्य प्रत्याशी बनाई गई है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top