हावड़ा, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । हावड़ा जिले के आलमपुर इलाके में एक पुराने पिच फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर जुटी हैं और आग बुझाने का काम जारी है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रोज की तरह गुरुवार सुबह फैक्ट्री में काम चल रहा था। अचानक उन्होंने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा। जब लोग पास पहुंचे तो अंदर लपटें भड़कती दिखीं। तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।
शुरुआत में दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा, लेकिन आग की तीव्रता देखते हुए इंजन की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही इसकी असली वजह सामने आ सकेगी। हालांकि, प्रारंभिक अनुमान में शॉर्ट सर्किट को नकारा नहीं जा रहा है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के निवासी भयभीत हैं, वहीं फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
