
लखनऊ, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के गोमती नगर में स्थित एक मंदिर में विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 15 लोगों की घर वापसी करायी गयी। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों की ओर से घर वापसी के कार्यक्रम में विधि विधान से मुस्लिम धर्म छाेड़कर लोगों ने खुशी
के साथ सनातनी हिंदू धर्म अपनाया।
गोमती नगर के विशाल खण्ड स्थित शिव भोला मंदिर में गुरूवार की सुबह मुस्लिम लोगों का पहुंचना आरम्भ हुआ। मंदिर के बाहर मुस्लिम लोगों को देखकर वहां आये हिंदू लोग आश्चर्यचकित हाे गए। मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचें और उन्होंने विधि विधान से मंत्रोचार के साथ शुद्धिकरण यज्ञ करते हुए मुस्लिम लोगों की घर वापसी करायी।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि जो लोग हिंदू धर्म से भटक गये थे, उनकी हिंदू धर्म में वापसी ही घर वापसी कार्यक्रम है। कई मुस्लिम लोगों ने आज यहां पर सनातनी हिंदू धर्म काे अपनाया है। घर वापसी करने वालाें के हिंदू नाम भी रखे गये हैं। सभी हिंदू लोग अपने धर्म के प्रति निष्ठा रखते हुए हिंदू धर्म के त्यौहार, पर्व का पालन करेगें। वहीं विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियाें ने आगे भी ऐसे ही घर वापसी कार्यक्रम कराए
जाने की बात कही।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
