Uttrakhand

राजधानी देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में झमाझम बारिश

देहरादून मौसम

देहरादून, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ हैं। केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग के पास भूस्खलन से मार्ग बंद हैं।

राजधानी देहरादून में सुबह चटख धूप के बाद दोपहर तेज बारिश शुरु हुई। बारिश जारी है। वहीं केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग के पास भूस्खलन से सड़क पर मलबा आ जाने से मार्ग बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top