CRIME

ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

अलीपुरद्वार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनापुर चौकी की पुलिस ने दो लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम रिपोन मंडल और संजीत विश्वकर्मा है। दोनों कालचीनी ब्लॉक के हासीमारा इलाके के निवासी है। सूत्रों के अनुसार, सोनापुर चौकी की पुलिस को बुधवार देर रात गुप्त सूचना मिली कि सोनापुर के गोहाट इलाके ड्रग्स की तस्करी होने वाली है। इस सुचना पर पुलिस ने गोहाट इलाके में नाका चेकिंग शुरू किया। उस समय एक संदिग्ध बाइक चालक को रोककर तलाशी ली गई। उस दौरान दो युवकों के पास से 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्कर कूचबिहार से जयगांव ब्राउन शुगर की तस्करी करने आये थे। सोनापुर चौकी की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top