CRIME

सीतापुर जिला अस्पताल मार्ग पर वाहन में मिला शव

सीतापुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल से उजागर लाल इंटर कॉलेज जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की सुबह 9:30 बजे किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पूरे शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। शव गाड़ी की पिछली सीट पर मिला है। उसके अंत: वस्त्र अस्तव्यस्त मिले हैं।

गुरुवार की सुबह घटना स्थल के पास के दुकानदार अपनी दुकान खोलने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी पर कुछ दुकानदारों की नजर पड़ी। देखने पर पता चला कि उसमें एक व्यक्ति अचेत पड़ा हुआ है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा खुलवाकर, उसके शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस के अनुसार मार्ग पर स्थिति डॉक्टर आलोक जौहरी अस्पताल के पास रॉयल फर्नीचर के सामने खड़ी गाड़ी में मिला शव महोली थाना अंतर्गत इमलिया गांव निवासी जितेंद्र पासी (35) का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। पाया गया कि मृतक रात लगभग साढे़ तीन बजे के आसपास स्वयं गाड़ी चला कर यहां आया था। माना जा रहा है की रात में ही उसका किसी से विवाद हुआ और उसकी गाड़ी में ही हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में सीओ सिटी अमन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक रात में 3:30 बजे के आसपास यहां पर गाड़ी खड़ी किया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

Most Popular

To Top