West Bengal

बर्दवान मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर से यौन उत्पीड़न का आरोप, इंटर्न के खिलाफ शिकायत

कोलकाता, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर ने अपने ही सहकर्मी इंटर्न पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना मंगलवार को अस्पताल परिसर के ऑपरेशन थिएटर में घटित हुई। पीड़िता ने बुधवार को कॉलेज की प्रिंसिपल मौसुमी बनर्जी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई।

महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि एक इंटर्न ने अस्पताल के भीतर ओटी में उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। मामले की शिकायत मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तुरंत ‘जेंडर हैरासमेंट सेल’ को इसकी जानकारी दी है।

कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले को लेकर आंतरिक बैठक बुलाई गई है, जिसमें विस्तृत जांच और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।

हालांकि, जिस इंटर्न पर आरोप लगाया गया है, उसने खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उसका कहना है कि यह झूठा आरोप है और उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज के ‘जेंडर हैरासमेंट सेल’ की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कसबा कांड के बीच इस तरह के आरोप सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन गंभीरता से मामले की जांच में जुट गया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top