Sports

वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में सीमा कनौजिया ने जीता स्वर्ण पदक

वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में सीमा कनौजिया ने जीता स्वर्ण पदक*
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में सीमा कनौजिया ने जीता स्वर्ण पदक*
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में सीमा कनौजिया ने जीता स्वर्ण पदक*

गोरखपुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन गोरखपुर की खिलाड़ी रह चुकी सीमा कनौजिया अभी उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। गोरखपुर की ताइक्वांडो खिलाड़ी सीमा कनौजिया ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में भारत की ओर से प्रतिभाग किया और स्वर्ण पदक हासिल किया है।

उनकी सफलता पर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने सीमा कनौजिया को बधाई दी और गोरखपुर के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हर्ष जताया।

सीमा पिछले 10 साल से गोरखपुर शहर के पंत पार्क में अपनी ट्रेनिंग प्रशिक्षक लाल देव के देखरेख में लिया करती थी। आज सीमा अपने परिवार और अपने देश के लिए मेडल जीत रही है। इस आधार पर उनका चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर हुआ है। सीमा के परिवार में सीमा के अलावा 6 बहन और एक भाई और उनकी मां है। पिछले वर्ष पहले उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था, जो कहा करते थे कि मेरी पहचान मेरी बेटी से है। मैं जहां जाता हूं लोग बोलते हैं देखो सीमा के पापा के नाम से ही मुझे बुलाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top