

रामगढ़, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची-पटना मुख्यमार्ग 33 पर रामगढ़ जिले के चुटूपालू घाटी में बुधवार की दोपहर को तेज रफ़्तार से आ रहे एक सरिया लदा ट्रेलर संख्या( एनएल 01एएफ 4593) का अचानक ब्रेकफेल हो गया। इससे ट्रेलर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया। हालांकि चालक सने झबूझ का परिचय देते हुए घाटी में आगे चल रहे दर्जनों वाहनों को अपनी चपेट में लेने से बचा लिया।
इससे घाटी में आज एक ब़ड़ा हादसा होने से टल गया। कई राहगिरों की जान बच गई। लगभग दो किमी तक ब्रेकफेल ट्रेलर को नियंत्रित करने के बाद गंडके मोड़ के पास ट्रेलर पलट गया। इससे ट्रेलर का चालक व खलासी बाल-बाल बच गए।
दुर्घटना में ट्रेलर का केबिन और पिछला हिस्सा अलग हो गया। वहीं ट्रेलर में लदा सरिया सड़क पर बिखर गया। इससे करीब 2 घंटे तक चुटूपालू घाटी में जाम की स्थिति कायम हो गई।
सड़क के एक छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस घाटी पहुंची। इसके बाद थाना के एसआइ अरविंद कुमार सिंह ने सदलबल दो क्रेन मंगवाकर घंटों के मशक्कत के बार सड़क में बिखरे सरिया व दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को किनारे करवाकर आवागमन कराया चालू कराया।
दुर्घटना में बाल-बाल बचे चालक इटावा(यूपी) निवासी चालक रिंकु कुमार ने बताया कि ट्रेलर में कोलकाता की एक फैक्ट्री से सरिया लोड कर दिल्ली जा रहा था। चुटूपालू घाटी पहुंचा कि कुछ देर के बाद गाड़ी में ब्रेक रोल कर गया। इसके बाद ढलान के कारण गाड़ी तेज रफ़्तार में आ गया। ब्रेक लग ही नहीं रहा था। इस दाैरान उन्होंने गाड़ी को किसी तरह से नियंत्रित करते हुए करीब दो किमी तक आगे-पीछे चल रहे कई वाहनों को चपेट में लेने से बचाया। इसके बाद स्पीड ब्रेकर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
